गुजरात चुनाव : राहुल गांधी ने किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ़ समेत किये ये 8 बड़े ऐलान

राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव से पहले कई बडे़ ऐलान किए.

Update: 2022-09-05 11:13 GMT

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात की जनता से किये बड़े वादे किये हैं. राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाती है, तो वे किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने किसानों को फ्री बिजली, घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट फ्री बिजली जैसे वादे भी किए.

राहुल के 8 वचन -

1. हर गुजराती को 10 लाख तक का इलाज कराने की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी, दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी.

2. 4 लाख रुपये का कोविड कॉम्पन्सेशन, गुजरात के उन 3 लाख परिवारों दिया जाएगा जिन्होंने अपने लोगों को कोविड महामारी में खोया है.

3. किसानों के 3 लाख तक के कर्जे माफ किए जाएंगे, किसानों की बिजली बिल माफ किए जाएंगे. आम उपभोक्ताओं की 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

4. युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी, जिसमें 50% नौकरियों पर हक लड़कियों का होगा.

5. गुजरात में सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम खत्म कर देंगे और युवाओं के लिए 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

6. पूरे गुजरात में 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे और लड़कियों की KG से PG शिक्षा मुफ्त होगी.

7. गुजरात के दुग्ध उत्पादकों को 1 लीटर पर 5 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, गैस सिलिंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे.

8. करप्शन के खिलाफ कानून लाएंगे और पिछले 27 वर्षों में हुए करप्शन की जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा.


Tags:    

Similar News