कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल विधायक जवाहर चावड़ा, 24 घंटे के अंदर बने कैबिनेट मंत्री
मनवदर विधानसभा सीट से विधायक जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार रात बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण की थी
सभी लोगों को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ओपी कोहली की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्रियों को कोई विभाग नहीं दिया गया है, लेकिन इसका फैसला जल्द आने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले जसदान से विधायक कुंवरजी बावलिया को भी कांग्रेस छोड़ने के कुछ ही घंटों बाद कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. चावड़ा से पहले जसदान से विधायक कुंवरजी बावलिया को कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटों बाद कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. विधायक जवाहर चावड़ा ने माणावदर सीट पर 1990, 2007, 2012 और 2017 में जीते थे. चावड़ा को अन्य पिछड़े वर्ग का प्रभावशाली नेता माना जाता है.
Gandhinagar: MLA Jawahar Chavda who resigned from Congress and joined BJP yesterday, takes oath as a minister in Gujarat government. pic.twitter.com/HBsf0mSAUG
— ANI (@ANI) March 9, 2019
बता दें कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पार्टी के भी बीजेपी में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा के बाद एक और विधायक ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम सांवरिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. सबरिया के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है. पुरुषोत्तम धरगंगा विधानसभा सीट से विधायक है.