मोदी जी हम पीछे ही नहीं जा रहे, हम डूब भी रहे हैं?

Update: 2018-01-03 06:07 GMT

पाटीदार अमानत आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने आज फिर प्रधानमंत्री को लेकर तीखा हमला बोला है, हार्दिक पटेल ने कहा कि मोदी जी हम पीछे नहीं जा रहे,हम डूब रहे हैं. आप बस आँख बंद कर देख रहे है. 


हार्दिक पटेल ने कहा है कि मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं. GDP 2% नीचे ले आये हैं. 44 लाख नोकरी छीन चुके हैं. बस 3 लाख छोटे कारोबार बंद करवा चुके हैं. भुखमरी मै 54 नंबर से 100 पर ले आये हैं. अभी अभी 55 हजार करोड़ का ऋण लिया हैं. हम पीछे नहीं जा रहे,हम डूब रहे हैं. 


हार्दिक ने कहा है कि देश के सामाजिक ताने बाने को किसकी नज़र लग गई,सबको हिन्दू होने का अहसास दिलाने वाले दलितों से नफ़रत क्यूँ करते हैं? क्या ऐसे बनेगा मेरा हिन्दुस्तान न्यू इंडिया. 


आपको बता दें गुजरात चुनाव से पहले और बाद में हार्दिक पटेल एक भी मौका पीएम मोदी पर हमला करने का नहीं चुकते है. अभी उन्होंने जीडीपी और जातीय हमले को लेकर ट्विट किया है. 

Similar News