गुजरात चुनाव: 'कुछ नहीं होगा मोदीजी है' वीडियो पर मचा बवाल

Update: 2017-11-20 02:20 GMT
गुजरात में एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है. वीडियो को धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाला बताते हुए एक वकील ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और प्रशासन से भी की है. इस वीडियो में एक डरी हुई लड़की तेज कदमों से अपने घर की तरफ बढ़ रही है और बैकग्राउंड में अज़ान से मिलती जुलती आवाज़ आ रही है.
इस वीडियो से बीजेपी ने किनारा कर लिया लेकिन कांग्रेस ने ये कहकर बीजेपी पर उंगली उठाई की इस वीडियो से किसको फायदा होगा ये सबको पता है. दरअसल गुजराती भाषा में सवा मिनट के इस वीडियो को आप भले ही न समझ पाएं लेकिन इसका मतलब और मकसद समझना बेहद आसान है.
वीडियो में एक डरी सहमी हुई लड़की अज़ान से मिलती आवाज़ के बीच जब घर पहुंचती है तो पर्दे पर कृष्ण की तस्वीर भी दिखती है. सही सलामत घर पहुंचने पर मां-बाप राहत की सांस लेते हैं.
वीडियो में लड़की के पिता को ये कहते दिखाया गया है कि 22 साल पहले ये होता था और अगर 'वो' वापस सत्ता में आए तो फिर हो सकता है. इसके बाद लड़की जवाब देती है कि यहां कोई नहीं आएगा क्योंकि मोदी यहां हैं.

इस वीडियो को धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ने वाला करार देते हुए स्थानीय वकील गोविंद परमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का ज़िक्र आने पर कांग्रेस उंगली उठा रही है लेकिन बीजेपी को बदनाम करने के इरादे से भी ये वीडियो बनाया गया हो सकता है. अब जब प्रदेश का सियासी तापमान पहले से ही बढ़ा है तो इसकी तपिश भी महसूस की जा रही है.
चुनाव में वोटरों को रिझाने, भड़काने और गोलबंद करने की कोशिश लगभग हर चुनाव में होती है लेकिन प्रशासन को समय रहते इन्हें काबू करना होगा वर्ना माहौल बिगाड़ने से नही रोका जा सकता. साइबर युग के दौर में डिजिटल घृणा रोकने के भी पुख्ता इंतेज़ाम करने होंगे.
अरुण कुमार सिंह

Similar News