पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज यानि शुक्रवार को अपने विरोधियों पर बड़ा हमला बोला है। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की 1970 में आई फिल्म 'गोपी' के एक गाने 'रामचंद्र कह गए सिया से' के बोल में कुछ बदलाव करते हुए हार्दिक ने एक ट्वीट किया है।
विरोधियों पर हमला बोलते हुए हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया "श्रीराम कह गए सिया से ऐसा कलियुग आएगा, गोड़से का मंदिर बनेगा, तंबू में राम विराजा जाएगा, मार ना सका एक अंग्रेज को, वो गांधी मारकर हिंदू कहलाएगा"। इसके बाद की लाइन में हार्दिक ने अपने सेक्स सीडी कांड पर विरोधियों को घेरते हुए लिखा "जो निभा न सका पत्नी से, वो दूसरों की सीडी बनवाएगा"। हिंदू-मुस्लिम को बांटने के मुद्दे पर बोलते हुए हार्दिक ने लिखा "बांटेगा हिंदू को मुस्लिम से, दलित को भी खा जाएगा, गाय को कहकह अपनी मां, उसका मांस खा जाएगा"।
श्रीराम कह गये सिया से
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 17, 2017
ऎसा कलियुग आयेगा
गोडसे का मंदिर बनेगा
तंबू में राम विराजा जाएगा
मार ना सका एक अंग्रेज को
वो गांधी मार के हिंदू कहलाएगा
जो निभा ना सका पत्नी से
दूसरो की CD बनवाएगा
बांटेगा हिंदू को मुस्लिम से
दलित को भी खा जाएगा
गाय को कहकर अपनी मां
उसका मांस तक बेच खाएगा
वहीं हार्दिक के इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। एक ने हार्दिक की ही तरह गाने के बोल में बदलाव करते हुए लिखा "सरदार कह गए पूरे गुजरात से, मेरा नारा लगाने वाला आएगा, जातपात के बंधन में, पूरा गुजरात जलाएगा।
सुबह को आंदोलन करने जाएगा, रात में वेश्या की ठुकाई करवाएगा, मेरा संबंध कुछ नहीं है उससे, मेरे नाम से चंदा ले जाएगा। पाटीदारो को बदनाम करके, करोडपति बन जाएगा।" एक अन्य यूजर ने भी कुछ इस तरह ही हार्दिक को जवाब देते हुए लिखा आगे "रामचन्द्र ने सिया से कहा, इस कलियुग में एक हार्दिक आएगा, जाति के नाम पर लोगों को भड़कायेगा, उनके चंदे से करोड़पति बन जायेगा, वो अय्याश दूसरी की बीवी होटल अय्याशी को ले जायेगा, अपनी CD खुद बनाकर नाम दूसरों का लगाएगा"।