पीएम का 'मेक इन इंडिया' हुआ फेल, राहुल ने पीएम मोदी पर किया हमला

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया की बात करके सही किया लेकिन उसे लागू नहीं किया। मोदी का मेक इन इंडिया फेल हो गया।

Update: 2017-09-27 07:42 GMT

गुजरात: गुजरात की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी राजकोट पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए और मां के आशीर्वाद के बाद किसान सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया की बात करके सही किया लेकिन उसे लागू नहीं किया। मोदी का मेक इन इंडिया फेल हो गया।

बता दें कि मोदी सरकार गुजरात में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने जा रही है। इसकी घोषणा पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले किया था। राहुल ने कहा कि यह देशभक्ति से जुड़ा प्रसंग है, जबकि भाजपा चीनी उत्पादों का विरोध भी देशभक्ति का एक चरण बताती है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी कर्नाटक और पंजाब की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम पर दबाव बनाया, उसके बाद कर्ज माफ किया गया. बीजेपी वालों ने इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया है। 

मार्केटिंग करती है बीजेपी

राहुल गांधी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भाषण अच्छे होते हैं, लेकिन काम नहीं अच्छा होता है। राहुल ने यहां कहा- बीजेपी मार्केटिंग में अच्छी है। हमनें कई अच्छे काम किए, लेकिन अपनी मार्केटिंग अच्छी तरह नहीं कर पाए... हम वहीं मार खा गए। मार्केटिंग करना हमारे डीएनए में नहीं। लेकिन हाल ही में सुषमा स्वराज जी ने कांग्रेस के कामों की मार्केटिंग की।

गांधी ने कहा, ''हमारी सरकार ने बहुत काम किए, पर हमने मार्कीटिंग (बढ़ा-चढ़ा कर प्रचार) नहीं की जैसे कि मोदी जी करते हैं। यह हमारी कमी है और वहीं शायद हम मार खा गए।'' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी मोदी सरकार पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि गुजरात की सरकार को नई दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है। उन्होंने इस बात को भी शर्मनाक बताया कि गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के तौर पर स्थापित हो रही सरदार पटेल की प्रतिमा चीन बना रहा है जिस पर मेड इन चाइना लिखा होगा।

Similar News