पीएम मोदी ने लिखी गुजरात की जनता को चिठ्ठी!

विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता के नाम लिखी है एक चिट्ठी.

Update: 2017-11-08 02:48 GMT
अहमदाबाद: चुनावी मौसम में पीएम मोदी को अपनी मिट्टी की याद आई है. जी हां, विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता के नाम लिखी है एक चिट्ठी. इस चिट्ठी में उन्होंने जनता से जातिवाद नहीं विकासवाद स्वीकारने की अपील की है.
नरेंद्र मोदी, विकास के जिस गुजरात मॉडल के सहारे देश के पीएम बने अब उसी गुजरात में विकास पर जंग चल रही है. गुजरात में 15 साल बाद बिना नरेंद्र मोदी के मैदान में उतरी बीजेपी को मोदी मैजिक का ही आसरा है. अब खुद नरेंद्र मोदी भी गुजरात की जनता के बीच अपने उसी विकास को लेकर पहुंचे हैं जिसे कांग्रेस पागल बता रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की जनता को संबोधित करते हुए एक चिट्ठी जारी की है जिसमें लिखा है," गुजरात के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, 22 साल पहले गुजरात कैसा था और आज कैसा बदलाव आया है. ये बीते सालों में बीजेपी सरकार के सुशासन में आप सभी ने विकास यात्रा में सहभागी बनकर देश ही नहीं दुनिया में गुजरात के विकास की अभूतपूर्व पहचान बनाई है. गुजरात और विकास एक दूसरे के समानार्थी बन गए हैं."
चिट्ठी में पीएम मोदी ने अपने लिए गुजरात को आत्मा तो भारत को परमात्मा बताया. चिट्ठी में पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए नर्मदा बांध के लिए मदद नहीं मिलने का भी आरोप लगाया जिसे मनमोहन सिंह इनकार कर चुके हैं.
चिट्ठी के अंत में पीएम मोदी ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए लिखा," जातिवाद नहीं विकासवाद को स्वीकारें, कौमवाद नहीं विकासवाद से गुजरात को मजबूत बनाएं, परिवारवाद नहीं विकासवाद से गरीबों के लिए समर्पित हो जाएं."
मोदी भले गुजरात से दिल्ली आ गए हों लेकिन अभी भी जीत के लिए बीजेपी को मोदी के करिश्मे के अलावा कोई दूसरा ठोस फॉर्मूला दिख नहीं रहा. वहीं 22 साल से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस बदले माहौल में गुजरात में सरकार बदलने के सपने के साथ मैदान में जुटी है.

Similar News