सी-प्लेन में सवार होकर साबरमती से धरोई डैम पहुंचे पीएम मोदी, जाएंगे अंबाजी मंदिर

गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण में प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी नए तरह का प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी देश में पहली बार साबरमती रिवर से सी-प्लेन में सवार होकर धरोई डैम पहुंचे हैं।

Update: 2017-12-12 06:31 GMT

अहमदाबाद: भारत में पहली बार है जब कोई सी-प्लेन उड़ान भरेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पहले यात्री बने हैं। खुद मोदी ने सोमवार शाम इसका ऐलान किया। गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण में प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी नए तरह का प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी देश में पहली बार साबरमती रिवर से सी-प्लेन में सवार होकर धरोई डैम पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी का स्वागत किया गया जिसके बाद पीएम सड़क के मार्ग से अंबाजी के दर्शन के लिए रवाना होंगे।। प्लेन में सवार होने से पहले पीएम मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी ने 2015 में सी-प्लेन की घोषणा की थी और दो साल बाद यह अब सच्चाई बन गया है। 

सी प्लेन के जरिये राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को भी गुजरात की जनता के सामने उदाहरण के साथ पेश करेंगे। इसका संकेत उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद की रैली में दे दिया था।उन्होंने रैली में शामिल होने आए लोगों से कहा, आपने साबरमती नदी देखी होगी। पहले वहां सर्कस होता था, अब वहां रिवरफ्रंट है। यह विकास है लेकिन कांग्रेस के लिए विकास केवल वही जिससे वे पैसे बना सकें।'

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात ट्वीट कर बताया, मंगलवार सुबह 09.30 पर मैं अहमदाबाद में साबरमती नदी से धरोई डैम तक सीप्लेन से सफर करूंगा। उसके बाद अंबाजी मंदिर में मां अंबा के दर्शन करूंगा। हवाई, रोड और रेल कनेक्टिविटी के साथ ही हमारी सरकार पानी के रास्ते सफर के लिए काम कर रही है। और ये सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए किया जा रहा है।' 

Similar News