पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन पहुंची रमजान की इफ्तार पार्टी में, कांग्रेस ने की तारीफ़
जसोदाबेन इस दौरान लोगों से बात करते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन गुरुवार को एक रमजान के इफ्तार कार्यक्रम में पहुंची. उन्होंने रोजेदारों को खजूर खिलाकर रोजा तुडवाया. इस की तस्वीर अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है. इस काम की तारीफ कांग्रेस ने भी की है.
जसोदाबेन इस दौरान लोगों से बात करते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. बता दें कि जसोदाबेन एक रिटायर्ड टीचर हैं और पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर से 35 किलोमीटर दूर स्थित गांव ब्राह्मणवाड़ा में रहती हैं. जसोदाबेन कई बार सामाजिक कार्यों में भाग लेते दिखाई देती हैं. बता दें कि बीते दिनों जसोदाबेन छत्तीसगढ़ जा रही थीं, तभी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी. इस हादसे में जसोदाबेन को हल्की चोटें आयीं थीं, वहीं उनके एक रिश्तेदार की इस हादसे में मौत हो गई थी.
How sweet! https://t.co/9ropicVwj3
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) June 14, 2018
अब कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल कम्यूनिकेशन हेड दिव्या स्पंदना ने भी जसोदाबेन की तारीफ की है और इन तस्वीरों को रीट्वीट कर लिखा है कि बहुत अच्छा बता दें कि दिव्य स्पंदना कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड हैं और भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय को कड़ी टक्कर देती नजर रही हैं.
हालिया कर्नाटक चुनावों के दौरान तो सोशल मीडिया पर कांग्रेस भाजपा से आगे दिखाई दी और इसके पीछे दिव्य स्पंदना की रणनीति को ही कारण माना जा रहा है. कई बार अपने ट्वीट में दिव्य स्पंदना पीएम मोदी की आलोचना कर चुकी हैं. बीते दिनों कर्नाटक चुनावों के दौरान दिव्य स्पंदना ने पीएम मोदी को नशे में बता दिया था. जिस पर काफी विवाद हुआ था.