राहुल गांधी बोले, 'बीजेपी को गुजरात चुनाव में लगेगा करंट'
रैली में राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा है कि वोटिंग के दिन बीजेपी को करंट लगेगा।
भरूच : गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। जिसकी शुरुआत उन्होंने दक्षिण गुजरात के दौरे भरूच से की है, यहां उन्होंने भरूच के जंबुसर में एक रैली को संबोधित किया। रैली में राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा है कि वोटिंग के दिन बीजेपी को करंट लगेगा।
राहुल ने बिजली, पानी और किसानों की जमीन को लेकर गुजरात सरकार को घेरा है। बता दें कि, इस रैली में राहुल ने गुजरात मॉडल पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, 'गुजरात का मॉडल उद्योगपतियों के लिए है गरीबों के लिए नहीं।
राहुल ने कहा देश की जनता सरकार से रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा चाहता है। लेकिन गुजरात में 90 फीसदी कॉलेज बड़े-बड़े से उद्योगपतियों के हाथों में दे दिए गए हैं, अगर गुजरात का युवा शिक्षा चाहता है तो उसे 15-20 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
साथ ही राहुल ने कहा कि, जेब में अगर पैसा नहीं है तो आपका कैंसर या दिल की बिमारी का इलाज नहीं होगा और पैसे खत्म होने के बाद आपको अस्पताल से निकालकर बाहर फेंक दिया जाएगा। यही गुजरात मॉडल है। उन्होंने कहा, आज गुजरात का हर समाज तकलीफ और गुस्से में है। यहां पानी की बड़ी समस्या है, यही हाल बिजली और जमीन का भी है।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई चीन से है। देश के बाजार में जो कुछ भी बिकता है, वह 'मेड इन चाइना' होता है, न कि 'मेड इन इंडिया' और 'मेड इन गुजरात।' मोदी सरकार का 'मेक इन इंडिया' पूरी तरह से फेल हो चुका है। सच्चाई यह है, 'चीन में हर 24 घंटे में 50,000 युवाओं को रोजगार मिलता है। दोनों देशों की आबादी करीब एक है लेकिन हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया 24 घंटे में महज 450 लोगों को रोजगार देता है।'
राहुल ने रैली में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह राज्य के हर घर में जाए और लोगों को बताए कि कांग्रेस की सरकार उनकी सरकार होगी। उन्होंने कहा कि, 'गुजरात की कांग्रेस सरकार सभी जाति, धर्मों और समुदाय के लोगों की होगी लेकिन पिछले 22 सालों से सरकार को चला रहे 5-10 उद्योगपतियों की बिल्कुल नहीं होगी।'