राहुल-हार्दिक पटेल की सीक्रेट मीटिंग का वीडियो वायरल, पाटीदार नेता ने रखी ये 3 शर्तें
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की होटल में हुई सीक्रेट मीटिंग का CCTV फुटेज वायरल हो गया है, बताया जा रहा है इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के सामने हार्दिक पटेल...
गुजरात : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की होटल में हुई मुलाकात पर अभी भी संशय बनी हुई है। हालांकि मीडिया में होटल ताज की CCTV फुटेज के आधार पर खबरें चल रही हैं कि राहुल और हार्दिक के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई है।
लेकिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मीडिया के सामने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ होटल ताज में किसी भी तरह की मुलाकात से इनकार कर दिया है। हार्दिक पटेल ने बताया कि अगर उन्हें राहुल गांधी से मिलना होगा तो वे सबके सामने मिलेंगे।
वहीं सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी और हार्दिक पटेल के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान हार्दिक पटेल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पाटीदार समाज की कई शर्तें रखी है। हार्दिक ने पहली शर्त पाटीदार आरक्षण को लेकर रखी है, दूसरी शर्त है जीत के बाद सत्ता में आने पर सरकार में भागीदारी और हार्दिक की तीसरी शर्त राष्ट्रद्रोह के केस से जुड़ी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल चाहते हैं कि कांग्रेस अपना रुख साफ करें कि किस तरह और संविधान के किस प्रावधान के जरिए कांग्रेस अगर सत्ता में आती है, तो पाटीदारों को आरक्षण देगी। कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो, सरकार में पाटीदारों की कितने प्रतिशत नेतृत्व मिलेगा। इसके साथ ही पाटीदारों पर हुए राष्ट्रद्रोह के केस वापस लेना और पाटीदार युवाओं की हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।
दूसरी तरफ बीजेपी भी राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की हर हरकत पर नजर रखी हुई है। हालांकि कल की हुई राहुल गांधी के साथ मुलाकात को हार्दिक इंकार कर रहे थे। लेकिन होटल ताज के वायरल सीसीटीवी फुटेज में हार्दिक को होटल के अंदर जाते हुए देखा गया है।
#TNExclusive | Rahul Gandhi meets Hardik Patel in an Ahmedabad hotel pic.twitter.com/mMezA61Pia
— TIMES NOW (@TimesNow) October 23, 2017