गुजरात चुनाव: राहुल ने दी सफाई, बोलें राजनीतिक मुद्दों पर मै ही ट्वीट करता हूं

राहुल गांधी ने खुलकर बताया कि उनके ट्विटर हैंडल से कैसे काम होता है, कौन ट्वीट करता है और इसमें उनकी क्‍या भूमिका होती है। उन्‍होंने बताया...

Update: 2017-11-12 06:59 GMT

बनासकांठा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन बनासकांठा पहुंचे और सोशल मीडिया पर कांग्रेस का कैंपेन संभाल रहे कार्यकर्ताअों से मुलाकात की। वहीं इस मौके पर उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट किया कि राजनीतिक मुद्दों पर किए गए ट्वीट वे ही करते हैं।

राहुल गांधी ने खुलकर बताया कि उनके ट्विटर हैंडल से कैसे काम होता है, कौन ट्वीट करता है और इसमें उनकी क्‍या भूमिका होती है। उन्‍होंने बताया कि इसके लिए तीन-चार लोगों की एक टीम है, जिसे वह सुझाव देते हैं और फिर उसी लाइन पर ट्वीट होते हैं। यह भी बताया कि बर्थडे जैसे रूटीन के ट्वीट वह नहीं करते हैं। सिर्फ उनका थोड़ा-बहुत इनपुट होता है। हालांकि यह स्‍पष्‍ट किया कि राजनीतिक मुद्दों पर ट्वीट उनके होते हैं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, हम जो भी करते हैं, मोदी उसमें कमियां ढूंढ लेते हैं या भाजपा को परेशानी होती है। हम कभी भी पीएम पद का अपमान नहीं करेंगे। जब मोदी जी विपक्ष में थे, तब पीएम के बारे में अपमानजनक तरीके से बातें किया करते थे। यह अंतर है हमारे और उनके बीच। मगर हम सच बोलते हैं और ये सच है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है।' 

गौरतलब है कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। आज खास बात ये है कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी बनासकांठा के दौरे पर हैं।

Similar News