राहुल गांधी अपने तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. सूत्रों की मानें तो अहमदाबाद के उमेद होटल में राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की मुलाकात हुई है. राहुल के दौरे से पहले ही दोनों की मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे.
Full View
संभावना जताई जा रही है कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं. हार्दिक गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हैं और पटेल समाज का नेतृत्व करते हैं. हार्दिक पटेल ने साफ किया है कि वह कांग्रेस को तभी समर्थन देंगे जब कांग्रेस पटेल समुदाय के आरक्षण को लेकर उनकी मांगों को मानेगी. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच हार्दिक की मांगों को लेकर ही बातचीत हो रही है.
हार्दिक से पहले राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन के नेता अल्पेश ठाकोर से मुलाकात की. अल्पेश ठाकोर ने पहले ही कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.