गुजरात के व्यापारियों के जबाब से स्मृति ईरानी बैचैन, तो राहुल मुस्कराऐ!

Update: 2017-11-08 05:44 GMT
सूरत: गुजरात में कपड़ा व्यापारियों को मनाने की बीजेपी की कोशिशो को तगड़ा झटका लगा है. जब जीएसटी के मुद्दे पर सरकार से नाराज़ कपडा कारोबारियों ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाक़ात के ऑफर को ठुकरा दिया है.  वही राहुल गाँधी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का बयान दिया है. मालुम हो कि सूरत के कपडा कारोबारियों को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली मिलने के लिए बुलाया था.
टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन से सम्बन्ध रखने वाले सूरत के कपडा कारोबारियों ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा 8 नवम्बर को दिल्ली बुलाये जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.दूसरी तरफ खबर है कि 8 नवम्बर को नोट बंदी का एक साल पूरा होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौजूदगी में ये कारोबारी संवाद करेंगे.

सूत्रों के अनुसार,केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कपडा कारोबारियों और बुनकरों के लिए एक बैठक का आयोजन होना था, ये बैठक 8 नवम्बर को सुबह 9 30 बजे से शुरू होनी थी. वहीँ सूत्रो के अनुसार बैठक के आयोजन के पीछे बड़ा कारण जीएसटी के मुद्दे पर कपडा कारोबारियों की नाराज़गी को दूर करना था.

आपको बता दे सूरत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली 8 नवम्बर को होनी थी. लेकिन इसकी भनक लगते ही बीजेपी ने नवम्बर को सूरत के कपडा कारोबारियों को दिल्ली आने का प्रस्ताव भेज दिया.

फिलहाल सूरत के कपडा कारोबारियों ने दिल्ली में भाजपा नेता स्मृति इरानी से मुलाक़ात करने से इंकार कर दिया है,कपडा व्यापरियों का कहना है कि यदि कपडा मंत्री स्मृति इरानी को बैठक ही रखनी है तो 8 नवम्बर के बाद रख लें. इस खबर को मिलते ही बीजेपी में बैचेनी फ़ैल गयी. 

Similar News