गुजरात चुनाव: इस विधायक ने अपनी ही पार्टी को बताया भ्रष्ट, ऑडियो हुआ वायरल

गुजरात विधानसभा चुनाव के लास्ट फेज में 93 सीटों के लिए वोटिंग चल रही है। इसी बीच पार्टी के विधायक की ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी ही पार्टी को भ्रष्ट बता रहे है।

Update: 2017-12-14 03:32 GMT

गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनाव के लास्ट फेज में 93 सीटों के लिए वोटिंग चल रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक की ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी ही पार्टी को भ्रष्ट बता रहे है।

दरअसल वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान में विधायक किशोर चौहान का ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है। जिसमें वो कह रहे है कि उनकी पार्टी और पार्टी अथॉरिटीज भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद किशोर चौहान ने इस तरह की किसी भी बातचीत से इनकार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है।

आपको बता दें यह ऑडियो क्लिप गुजराती भाषा में है। ऑडियो क्लिप 302 सेकंड की है। वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में वह खुद को वेजलपुर सीट से विधायक बता रहे हैं, उन्होंने खुद को वेजलपुर विधायक के रूप में बखूबी साबित किया है।

वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में एक अज्ञात कॉलर ने जब उनसे अहमदाबाद के जोधपुर में सड़कों की दयनीय स्थिति के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने भारी बारिश को दोष देते हुए कहा कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Similar News