युवा नेता जिग्नेश मेवानी का ये वीडियो वायरल, गुजरात में मचा हड़कम्प

Update: 2017-11-10 08:13 GMT


गुजरात चुनवा में आम जनसभाएं कर दलित युवा नेता जिग्नेश मेवानी भाजपा को जीवन भर वोट ना देने की शपथ दिलाते घूम रहे है. इस शपथ के बाद बीजेपी के नेताओं को थोड़ी परेशानी और बढती हुई महसूस हो रही है. जिग्नेश, अल्पोस और हार्दिक पटेल की तिकड़ी बीजेपी पर भारी पडती जा रही है. अब बीजेपी की मुश्किलें और बढना तय माना जा रहा है. 

देखें वीडियो किस तरह शपथ दिला रहे है 



Full View

इस शपथ दिलाने के बाद भी वोटर किसको वोट देगा ये तो तब तक अंधकार में है जब तक बीजेपी की सरकार न बने. इस तिकड़ी की यही सबसे बड़ी उम्मीद है. इसके बाद ही गुजरात की राजनीत का सस्पेंस समाप्त होगा. फिलहाल चुनाव पुरे जोशोखरोश पर है. 

Similar News