विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, नए नेता को होगा चयन आज

Update: 2017-12-22 03:26 GMT

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित विधायक अपना नेता का चुनाव शुक्रवार को गांधीनगर में करेंगें. नए नेता के चयन के चलते मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने मंत्रीमंडल समेत इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल ने उन्हें नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद बने रहने को कहा है. 


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने बताया कि भाजपा विधायक दल केंद्रीय पर्यवेक्षकों - वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा.


प्रदेश पार्टी मुख्यालय 'कमलम' में शुक्रवार दोपहर को होने वाली इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी वी सतीश भी मौजूद रहेंगे. वघानी ने कहा, ''सत्तारुढ़ दल के नेता के चयन के लिए सभी पार्टी विधायक पर्यवेक्षकों एवं प्रभारी नेताओं के साथ शुक्रवार को एक बैठक करेंगे. सभी विधायकों को बैठक में मौजूद रहने की सूचना दे दी गयी है.'' इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. 

गुजरात की कुर्सी के अगले वारिस का नाम आज घोषित हो जाएगा. 

Similar News