गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत 7 के खिलाफ वारंट जारी, जानें मामला

गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत सात लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इन लोगों पर बीजेपी...

Update: 2017-10-25 11:05 GMT

गांधीनगर : गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और सरदार पटेल ग्रुप के अध्यक्ष लाल जी पटेल समेत सात लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। बता दें ये वारंट महसाणा जिले के बिसनगर सेशन कोर्ट ने जारी किया है।

दरअसल आरक्षण आंदोलन के दौरान स्थानीय बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर में तोड़फोड़ के आरोप में इन लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद तीन बार कोर्ट से समन के बावजूद भी हाजिर नहीं होने पर अब इन लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

आपको बता दें महसाण और माणसा के बाद बिसनगर में आरक्षण आंदोलन की तीसरी रैली के दौरान ये हमला हुआ था। ये आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा की पहली घटना थी। वहीं, गहलोत और भरत सोलंकी ने कहा कि हार्दिक पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना निंदनीय है।

आपको बता दें बुधवार को चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के तहत 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। और 18 को नतीजे आएंगे।

Similar News