हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों? हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर बोला हमला
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं।
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं। हार्दिक पटेल ने अपने ताजा ट्वीट्स में कांग्रेस नेताओं से पूछा है कि उनको भगवान श्रीम राम से क्या दुश्मनी है? हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? पटेल ने कहा कि सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिरभी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते हैं।
हार्दिक पटेल ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा- मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूँ की आपको भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी है? हिंदुओं से क्यों इतनी नफरत ? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- मैंने पहले भी कहा था की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुक़सान पहुँचाने का प्रयास करती हैं। आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं|