भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने फिर एक जोरदार सवाल उछालकर मोदी सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया. सिन्हा ने पूंछा है कि मोदी अपनी जीएसटी पर गुजरात में वोट क्यों नहीं मांगते?
यशवंत सिन्हा ने कहा है कि नोटबंदी, जीएसटी सफल हो गई है तो भाजपा गुजरात में इसी की सफलता के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगती ? इधर उधर की बात कर जनता से वोट क्यों मांगते हो. जब हमारी योजना कामयाब हो तो उसी पर वोट मांगना उसका हक़ होता है.
नोटबंदी, जीएसटी सफल हो गई है तो भाजपा गुजरात में इसी की सफलता के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगती ?
— Yashwant Sinha (@YashwantSinhaa) November 1, 2017
बीते दिनों से यशवंत सिन्हा सरकार पर तीखे और गंभीर सवाल खड़े कर सरकार को घेरते नजर आये है. इस बार का भी हमला जोरदार बोला है. हालांकि सिन्हा अभी भी भारतीय जनता पार्टी के थिंक टेंक है. बीते दिन भी एक ट्विट कर सवाल किया था.
कमाल ये नहीं कि वो "झूट" बोलता है,,
— Yashwant Sinha (@YashwantSinhaa) October 21, 2017
कमाल ये है कि तुम "ऐतबार" करते हो !!