वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव ने भी तोडा दम, 4 खिलाडियों की मौके पर हुई थी मौत!
ये सभी खिलाड़ी पावर लिफ्टिंग के नेशनल चैंपियन थे। इनमें से सक्षम यादव वर्ल्ड चैंपियन रह चुका था।
नई दिल्ली : शनिवार सुबह 4 बजे दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास हुए भीषण कार एक्सीडेंट में घायल पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन सक्षम यादव ने भी अस्पताल में डैम तोड़ दिया। गौरतलब है कि सुबह हुए इस हादसे में 4 खिलाडियों कि मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसमें सक्षम यादव सहित एक और साथी गंभीर घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये सभी खिलाड़ी पावर लिफ्टिंग के नेशनल चैंपियन थे। इनमें से सक्षम यादव वर्ल्ड चैंपियन रह चुका था।
ऐसे हुआ हादसा...
सूत्रों के मुताबिक आज सुबह करीब चार बजे यह स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रही थी, लेकिन अचानक कार डिवाइडर से जा टकराई और पलटियां खाते हुए एक पोल पर अटक गई। हादसे के तुरंत बाद सभी को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में लाया गया, जहां चार को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया। वहीं, सक्षम यादव (28) और रोहित बाली को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है।
मरने वालो में टीकमचंद (27 साल),सौरभ (18 साल), हरीश रॉय (20) और योगेश (24) के नाम शामिल हैं। ये सभी संजय बस्ती, तिमारपुर दिल्ली के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही अलीपुर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।