हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज बोले, 'राहुल गांधी निपाह वायरस के समान'

अनिल विज ने खतरनाक निपाह वायरस की तुलना राहुल गांधी से कर दी है...

Update: 2018-05-29 09:03 GMT
File photo of Rahul Gandhi
हरियाणा : अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है. निपाह वायरस को लेकर देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया जा चुका है. वहीं हरियाण के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने इस संबंध में एक विवादित बयान दिया है. अनिल विज ने खतरनाक निपाह वायरस की तुलना राहुल गांधी से कर दी है.
अनिल विज ने कहा कि विपक्ष भले ही एकजुट हो जाए, लेकिन जो पार्टियां राहुल गांधी के संपर्क में आएंगी वह खत्‍म हो जाएंगी, क्‍योंकि राहुल गांधी निपाह वायरस जैसे हैं जो बेहद खतरनाक है.अनिल विज ने इससे पहले 26 मई को ट्वीट भी किया था कि राहुल गांधी निपाह वायरस के समान है, जो भी राजनीतिक पार्टी इसके सम्पर्क में आएगी वह फना हो जाएगी.


आपको बता दें कि अनिल विज के मुंह से ऐसे बिगड़े बोल पहली बार नहीं निकले हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी और महात्‍मा गांधी को लेकर उनके बयान पर विवाद हो चुका है. राहुल के लिए इससे पहले अनिल विज ने कहा था कि पूरा देश उम्मीद कर रहा था कि राहुल गांधी नानी के घर जाएंगे तो बुद्धि लेकर आएंगे, लेकिन लगता है वो वहां से खाली हाथ लौटे हैं. नानी के घर जाकर भी उनका दिमाग ठीक नहीं हुआ है. अनिल विज ने ये जवाब राहुल गांधी के द्वारा अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाने पर दिया था.

Similar News