एक अौर केस में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

साध्वियों से यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गयी है...

Update: 2018-02-01 13:16 GMT

नई दिल्ली : साध्वियों से यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें एक और दूसरे मामले में बढ़ गई है। सीबीआई ने एक दूसरे केस में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

सीबीआई ने डेरा में साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाए जाने के मामले में गुरमीत राम रहीम और दो डॉक्टरों के खिलाफ चार्जशीट पंचकूला की स्पेशल CBI कोर्ट में दाखिल कर दी है। हाई कोर्ट के जस्टिस आरके जैन की अदालत में एक मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील सुमित गोयल ने यह जानकारी दी है।

दरअसल, गुरमीत राम रहीम पर साधुओ को नपुंसक बनाये जाने मामले की जांच को लेकर कुछ दिन पहले ही सीबीआई की टीम राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह को लेकर डेरा हेडक्वाटर में जाँच करने के लिए पहुंची थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होनी है।

बता दें कि डेरा के पूर्व साधु हंसराज ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जबरन नपुंसक बनाने के मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इस याचिका की सुनवाई के दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे।

Similar News