डीसीपी विक्रम कपूर ने गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस मौके पर
सुबह 6 बजे विक्रम कपूर ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
फरीदाबाद में एनआईटी जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम कपूर ने खुद को गोली मार ली है. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 6 बजे विक्रम कपूर ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस को मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. विक्रम कपूर 2020 में अपने पद से रिटायर होने वाले थे.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.
Faridabad Deputy Commissioner of Police (DCP), Vikram Kapoor, has allegedly committed suicide at his residence by shooting himself. More details awaited. #Haryana pic.twitter.com/H7KRIMvUkW
— ANI (@ANI) August 14, 2019
फरीदाबाद पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुबे सिंह ने एक बयान में कहा, " बहुत दुख के साथ यह आपको सूचित किया जा रहा है कि कि एनआईटी फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने सुबह 6:00 बजे पुलिस लाइंस, सेक्टर- 30 फरीदाबाद में अपने आवास पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है."