फरीदाबाद : कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के घर पर इनकम टैक्स की रेड

रेड फरीदाबाद के सेक्टर-17 में स्थित उनके घर पर पड़ी है।

Update: 2020-03-04 07:06 GMT

फरीदाबाद : हरियाणा की तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के घर पर बुधवार को इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी। रेड फरीदाबाद के सेक्टर-17 में स्थित उनके घर पर पड़ी है। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के सेक्टर-17 स्थित निवास के साथ-साथ गांव फत्तूपुरा, अमीरपुर और भुआपुर में उनके समर्थकों के घर छापा मारा है। यह छापेमारी नागर समर्थक केहर नागर, विकल नागर और अशोक आदि के निवास पर की गई है।

नागर के घर के बाहर पुलिस का पहरा है। टीम अंदर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने ललित नागर को एक नोटिस भेजा था। उस नोटिस के जवाब से असंतुष्ट होकर ये रेड की गई है। ललित नागर घर के अंदर ही हैं। उनके घर पर इससे पहले भी दो बार ईडी की छापेमारी हो चुकी है लेकिन कुछ नहीं मिला। उनका ये भी आरोप है कि आयकर विभाग की टीम केवल उन्हें परेशान करने के लिए ऐसा कर रही हैं। 



Tags:    

Similar News