NSG कमांडो ने पत्नी और साली को गोली मारकर की आत्महत्या

गुरुग्राम , गुडगाँव , एनएसजी कमांडो , आत्महत्या , पत्नी को मारी गोली , साली को मारी गोली , कानपुर , बीएसएफ ,

Update: 2017-12-05 10:21 GMT

गुडगाँव: मानेसर स्तिथ एनएसजी कमांडों परिसर में एक कमांडों ने अपनी पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुदकशी कर ली. घटना मंगलवार सुबह ही मानेसर केंप में घटी. तडके हुई फायरिंग से यकायक सब चौंक गए. दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार कमांडों ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाई. 



एसीपी मानेसर, धर्मवीर सिंह ने बताया कि कमांडो जितेंद्र कुमार एनएसजी कैंपस के मकान नंबर 42 में फैमिली के साथ रहता था. सुबह किसी बात पर जितेंद्र ने सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी गुदन और साली खुशबू को गोली मारी. इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया.


पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जितेंद्र की मौत हो चुकी थी. पत्नी और साली को रॉकलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. उनकी हालत गंभीर है.  फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. 


बीएसएफ से यह सिपाही कमांडों की ट्रेनिंग लेने डेपुटेशन पर आया हुआ था. यूपी के कानपुर निवासी जितेंद्र बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) में एएसआई की पोस्ट पर था. 


Tags:    

Similar News