कार पर लटके सिपाही को लेकर दौड़ता रहा कार चालक, और फिर ....

Update: 2019-08-20 05:01 GMT

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों ने एक बार फिर पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर कई किलोमीटर तक घसीटा है. इतना ही नहीं रात में बेखौफ बदमाश पुलिस वाले को कार के बोनट पर लेकर करीब 5 किलोमीटर तक गुरुग्राम की गलियों में लेकर घूमते रहे. ये पूरी वारदात गलियो में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि जब गाड]r के बोनट पर पुलिस कर्मी लटका हुआ था तो उस समय ये गाडी गुरुग्राम न्यू कॉलोनी पुलिस थाने के सामने से भी गुजरी. पुलिस अभी तक गाड़ी का नम्बर तक पता नहीं कर पाई है. घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोनट पर गिरते ही बढ़ाई कार की स्पीड

दरअसल बीती रात करीब 11 बजे जब एक पुलिस कर्मी ने इस संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने पहले तो पुलिस कर्मी को टक्कर मारी जिससे पुलिस कर्मी कार के बोनट पर जा लटका. कार चालक इतना बेखौफ था कि पुलिसकर्मी के बोनट पर गिरते ही कार की स्पीड बढ़ा दी.

5 किमी तक बोनट पर घसीटता रहा

कार चालक पुलिस कर्मी को गुरुग्राम की गलियो में करीब पांच किलोमीटर तक इसी तरह कार के बोनट पर घसीटता रहा. पटौदी चौक पर ले जाकर पुलिसकर्मी को नीचे गिरा दिया और फिर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम कृष्ण पाल बताया जा रहा है जिसकी उम्र 22 साल है.

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने 24 घंटो के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एसेन्ट कार को भी बरामद कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को आऱोपी को जल्द गिरफ्तार करे में मदद मिली है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Tags:    

Similar News