एक बच्ची समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद हत्यारे ने थाने में किया सरेंडर

Update: 2021-08-24 05:07 GMT

दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में एक मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्‍या कर दी। मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्‍चे और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मकान मालिक ने खुद ही थाने जाकर आत्‍मसमर्पण कर दिया है।

मंगलवार की सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक शख्‍स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को मार डाला है। पुलिस उस शख्‍स की बातों पर हैरान रह गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वाकई उस शख्‍स ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की पत्‍नी और उसके दो बच्‍चों की हत्‍या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उस शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया। 

डीसीपी दीपक सहारण के मुताबिक प्रथमदृष्टया सभी की एक तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह अवैध संबंध का मामला है तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और जल्द ही पूरी जानकारी देने की बात कहकर निकल गए।



Tags:    

Similar News