तेज रफ्तार पुलिस के गाडी ने मारी जोरदार टक्कर, गोदी में बैठी मासूम की दबकर मौत
गुरुग्राम में रॉन्ग साइड से आ रही पुलिस की गाड़ी ने मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में छह महीने के मासूम की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो महिलाएं, दो बच्चे और ड्राइवर घायल हो गया. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार में थी पुलिस की गाड़ी
दरअसल, सुबह तकरीबन 11:15 बजे स्विफ्ट डिजायर कार (DL-1 CR 5386) गुड़गाव से फरीदाबाद की ओर जा रही थी. इसमें ड्राइवर के अलावा 2 महिलाएं और तीन बच्चे सवार थे. कार ने जैसे ही घाटा रेड लाइट क्रॉस की, वैसे ही रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार से आ रही पुलिस की ने कार में टक्कर मार दी
6 महीने की बच्ची की महिला की गोद में ही मौत
इस गाड़ी को सिपाही रामेश्वर चला रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 6 महीने की बच्ची की महिला की गोद में ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस पर सवाल
हादसा होते ही भारी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. उधर, ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाली गुरुग्राम पुलिस द्वारा खुद नियमों की धज्जियां उड़ाने पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.