हरियाणा की मशहूर गायिका ममता शर्मा की गला रेतकर हत्या, खेत में मिली लाश

हरियाणा के रोहतक जिले में एक खेत से महिला की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका ममता शर्मा के रूप में हुई है।

Update: 2018-01-19 03:24 GMT

हरियाणा : हरियाणा के रोहतक जिले में एक खेत से महिला की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका ममता शर्मा के रूप में हुई है। गायिका का शव रोहतक के बनियानी गांव खेतों में पड़ा मिला।

गायिका ममता की हत्या गला रेतकर की गई है। ममता पिछले करीब 4 दिनों से लापता थी। इस संबंध में उसके बेटे ने कलानौर थाने में पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई थी।

बताया जा रहा है, कलानौर की रहने वाली गायिका ममता 14 जनवरी को किसी कार्यक्रम के लिए गई थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। जिसपर उनके बेटे ने 16 जनवरी को कलानौर थाने में ममता की गुमशुदगी की शिकायत दी थी।

गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गांव के एक खेत में महिला का शव मिला है। ग्रामीणों के सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुरे मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

Similar News