पूर्व पति के बाद अब हनीप्रीत के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पहली बार मीडिया के सामने आया हनीप्रीत का भाई, पूर्व पति के बाद अब हनीप्रीत के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जिसकी नहीं थी उम्मीद...

Update: 2017-09-29 10:45 GMT

हरियाणा : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह साध्‍वियों से रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की कारावास की सजा काट रहा है। लेकिन राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रही राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश जारी है।

पुलिस को हनीप्रीत के माता-पिता का भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पुलिस हनीप्रीत की तलाश में जगह जगह छापे भी मार रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन अब हनीप्रीत का किस्सा एक दिलचस्प मोड़ लेते जा रहा है।

अब इस मामले में हनीप्रीत के बचाव में उसके परिवार वाले सामने आ रहे हैं। हनीप्रीत के चचेरे भाई विजय तनेजा ने कहा कि हनीप्रीत पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। साथ ही विजय तनेजा ने हनीप्रीत को पुलिस के सामने सरेंडर करने की भी सलाह दी है।

पहली बार मीडिया के सामने आए हनीप्रीत के चचेरे भाई विजय तनेजा गुरमीत राम रहीम के साथ हनीप्रीत के रिश्तों के सवाल पर भावुक हो गए। विजय तनेजा ने कहा कि दुनिया चाहे जितने भी झूठे आरोप लगा ले, हनीप्रीत मेरी बहन है। हनीप्रीत और राम रहीम का रिश्ता बाप-बेटी का है।

साह ही उन्होंने हनीप्रीत के पूर्व पति के आरोपों को नकारते हुए कहा कि अगर विश्वास के पास सुबूत हैं तो वे पेश करें। बेबुनियाद आरोप लगाना ठीक बात नहीं है। साथ ही उन्होंने सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है। विजय के मुताबिक राम रहीम को सजा होने से कुछ महीनों पहले ही उनकी मुलाकात हनीप्रीत से हुई थी।

आपको बता दें कि पिछले दिनों हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर राम रहीम और हनीप्रीत के अवैध संबंधों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था। गुप्ता ने इस बात का दावा किया कि उसने हनीप्रीत को राम रहीम को आपत्तिजनक हालत में देखा था।

Similar News