सपना चौधरी को लेकर बीजेपी सांसद बोले घटिया बात, सपना हैरान

Update: 2018-06-25 06:20 GMT
 मशहूर हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. यह बात बीजेपी को नागवार गुजरी है. सपना चौधरी की कांग्रेस से नजदीकी पर बीजेपी सांसद विवादित टिप्पणी की है. हरियाणा के करनाल से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने कहा, 'कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है.'

मालूम हो कि 22 जून को सपना चौधरी कांग्रेस मुख्यालय पहुंची और कहा कि वह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित हैं तथा आने वाले समय में पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं.
कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के बाद सपना ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं. मैं उनसे मिलने आई थी लेकिन उनसे नहीं मिल पाई. आने वाले समय में मैं उनसे जरूर मिलूंगी.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में नहीं आऊंगी. मैं पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हूं.' कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, 'सपना चौधरी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. वह कांग्रेस से प्रभावित हैं और खासकर हरियाणा में पार्टी बढ़ते ग्राफ को वह भी महसूस कर रही हैं.' बता दें कि सपना चौधरी न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर भारत में काफी फेमस हैं. चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सपना चौधरी का नृत्य कराया जाता रहा है. सपना चौधरी टीवी रियल्टी टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद पूरे देश में चर्चित हो गई हैं.


Similar News