अभी अभी हरियाणा के पलवल में छह लोंगों की हत्या

#Haryana: Six people murdered at separate locations in Palwal; one held for interrogation

Update: 2018-01-02 04:00 GMT

अभी अभी बड़ी खबर हरियाणा के पलवल से आ रही है जहाँ अलग जगहों पर छह लोंगों की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. यहां एक ही रात में अलग-अलग जगहों पर 6 हत्याएं हुई हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इन हत्याओं का आरोप एक ही शख़्स पर है.


सभी हत्याएं रॉड से पीट-पीटकर की गई हैं. पलवल में आज सुबह करीब 2 से 4 बजे के बीच की हैं ये हत्याएं हुई हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. आरोपी के साइको किलर होने का शक जताया जा रहा है. इस वारदात के बाद पलवल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.


आरोपी को आदर्श नगर पलवल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा है. हत्या के आरोपी को पलवल सिविल अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने इसको फरीदाबाद रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम आरोपी का नाम नरेश है और वह गांव मच्छगर का रहने वाला है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.

Similar News