महिला पहलवान बबीता फोगाट 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गयी है. दंगल गर्ल बबीता फोगाट रविवार देर शाम 8 फेरे लेकर भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
शादी में लिए गए 8 फेरे
ख़ास बात यह है कि दोनों ने 7 फेरों की बजाय 8 फेरे लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. जानकारी के मुताबिक इस शादी समारोह में परिवार के अलावा कई विदेशी पहलवान भी मेहमान के रूप में शामिल हुए. शादी हरियाणवी रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई.
आपको बता दे की बबिता फौगाट हरियाणा के बलाली गाँव की रहने वाली हैं बबीता की शादी उसके गाँव में हुई सम्पन्न हुई हरियाणा के काफी नामी पहलवानो समेत काफी जाने माने लोगो ने शादी में शिरकत की.