हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब हरियाणवी गायक विकास पर मानहानि का दावा करेंगी. सपना का कहना है कि विकास को सोच समझ कर नोटिस भिजवाना चाहिए था. विकास ने हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग में हरियाणवी गाने हट जा ताऊ पाछै नै पर निर्माता और सपना समेत 16 लोगों को 7 करोड़ रूपए का नोटिस भिजवाया है. विकास ने 'हट जा ताऊ पाछे नै' पर खुद का दावा किया है.
फिल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में रोहतक पहुंची सपना चौधरी ने कहा कि हट जा ताऊ पाछै नै गाने पर विकास का कोई हक नहीं है. विकास को सोच समझ कर नोटिस भिजवाना चाहिए था. इस गाने पर पूरी तरह से रामकेश जीवनपुरवाला का हक है. वहीं, रामकेश ने कहा कि हट जा ताऊ पाछै नै के सभी अधिकार उनके पास हैं.
वहीं, सपना ने बताया कि वीरे की वेडिंग के बाद हिंदी फिल्म नानू की जानू में अभिनेता अभय देओल के साथ डांस करती नजर आएंगी. सपना चौधरी ने यह भी कहा कि बिग बॉस के बाद काफी बदलाव आए हैं. हालांकि सपना का कहना है कि हिंदी फिल्मों में काम करने के बावजूद स्टेज पर प्रस्तुति जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार को हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहन देना चाहिए.