राम रहीम के बेटे जसमीत इंसा को डेरा सच्चा सौदा का उत्तराधिकारी चुना गया. यह जानकारी डेरा से बताई गई. राम रहीम के बेटे जसमीत इंसा को डेरा की कमान सौपीं जायेगी. उत्तराधिकारी चुनने के बाद सारे अनुमानों से कुहासा हट गया.
फ़िलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध कराइ गई.