प्रियंका गाँधी ने वायरल फीवर से हो रही मौत को लेकर फिर योगी सरकार पर कसा तंज
प्रियंका गाँधी ने कहा, क्या यूपी सरकार ने दूसरी लहर में अपने विनाशकारी कोविड प्रबंधन के भयावह परिणामों से कोई सबक नहीं सीखा है?
नई दिल्ली: वेस्ट उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.खासकर फिरोजाबाद,मथुरा,आगरा,सहरानपुर जैसे जिलों में ज्यादा मौत हो रही है.अब तक बच्चे समेत कई लोगों की मौत हो चुकी है.ज्यादातर वायरल फीवर बच्चो को अपनी चपेट में ले रहा है.वायरल फीवर को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी लगातार योगी सरकार पर सवाल उठा रही है.इस बीच एक बार फिर प्रियंका गाँधी ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
प्रियंका गाँधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, " यूपी में वायरल फीवर से 100 से अधिक लोगों की जान जाने की खबर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।क्या यूपी सरकार ने दूसरी लहर में अपने विनाशकारी कोविड प्रबंधन के भयावह परिणामों से कोई सबक नहीं सीखा है? सभी संभावित संसाधनों को प्रभावितों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने की दिशा में निर्देशित किया जाना चाहिए"