Corona Update कोरोना अपडेट : रविवार को देश में कोरोना के 35,499 नए केस आए, 447 लोगों की मौत
देश में रविवार को कोरोना वायरस के नए मामलों के ग्राफ में फिर से गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 में देश में कोरोना के 35,499 पॉजिटिव केस पाए गए हैं वहीं, 447 मरीजों की मौत हुई. हालांकि बीते दिन 39,686 लोग ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 31,96,9,954 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,28,309 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,11,39,457 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में वर्तमान समय में कोरोना के कुल 4,02,188, केस सक्रिय हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 71 हजार 871 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 48 करोड़ 17 लाख 67 हजार 232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है. संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें. व्हाट्सऐप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप कर भेजें. ओटीपी प्रविष्ट करें. अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें.''