Corona Update कोरोना अपडेट : कोरोना के नए मामलों में आई भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में आए 28204 नए मामले

बीते दिन करीब 15.11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Update: 2021-08-10 06:45 GMT

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई है. भले ही बीते दिन कोरोना के नए मामले कम आए हो लेकिन संकट अभी टला नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे देश में कोरोना के 28 हजार 204 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 373 मरीजों की मौत हुई है वहीं, बीते दिन कोरोना से 41511 मरीज ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3,19,98,158 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,28,682 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,11,80, 968 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में वर्तमान समय में कोरोना के कुल 3,88,504 केस सक्रिय हैं.

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35 लाख 65 हजार 574 हो गए. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि इसके अलावा महामारी से 105 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 17,852 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 33,77,691 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,69,512 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में संक्रमण की दर 13.23 फीसदी है और वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,86,836 लोग निगरानी में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 9 अगस्त तक देशभर में 51 करोड़ 45 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 54.91 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 48 करोड़ 32 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15.11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Tags:    

Similar News