कोरोना अपडेट: तीसरे दिन मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम आए नए मामले
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में 30 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं,मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,591 नए कोरोना केस आए जबकि 338 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इस दौरान 34,848 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले शनिवार को 33,376, शुक्रवार को 34973 नए केस आए थे।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-28591
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-34,848
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-338
बीते 24 घंटे में कोरोना टीका- 72.86 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3.84 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.32 करोड़
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.24 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,42 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 73.82 करोड़
इधर, टीकाकरण का काम भी जोर पर है। 11 सितंबर तक देशभर में 73 करोड़ 82 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 72.86 लाख टीके लगाए गए। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। एक्टिव केस 1.16 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है।