कोरोना अपडेट : एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उछाल आई, पिछले 24 घंटों में आए 46,164 नए केस

Update: 2021-08-26 09:31 GMT

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीत दिन भारी उछाल देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकडों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46.164 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 607 लोगों की मौत हो गई. हालांकि बीते दिन 34,159 लोग ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,25,58,530 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल संख्या 4,36,365 पहुंच गया है. भारत में अब तक - 3,17,88,440 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी भी तक 3,33,725 एक्टिव केस मौजूद हैं.

वहीं, देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 87 हजार 283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51 करोड़ 31 लाख 29 हजार 378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Tags:    

Similar News