Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 2 हजार 706 केस, हुई 25 लोगों की मृत्यु

Update: 2022-05-30 07:40 GMT

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में 4.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2 हजार 706 नए केस सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, इस समय एक्टिव केसों की संख्या 17,698 है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 55 हजार 749 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 611 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 13 हजार 440 हो गई है।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 357 नए मामले आए सामने आए हैं। जबकि संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। संक्रमण के नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19 लाख 06 हजार 311 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26 हजा 208 है।

Tags:    

Similar News