Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 8 हजार 329 नए मामले, हुई 10 मरीजों की मृत्यु
Coronavirus Update: देश में हर दिन कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8 हजार 329 केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई है। चिंता का विषय यह है कि देश में 103 दिन बाद एक दिन में 8000 से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं।
केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 32 लाख 13 हजरा 435 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 757 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 हो गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के मामलों में वृद्धि की वजह लोगों द्वारा ढिलाई बरतना और छुट्टियों का दौर है। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के अधीक्षक बीएल शेरवाल ने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा,''हर किसी ने सतर्कता कम कर दी है, ऐसे में मामले बढ़ेंगे। मरीज तीन-चार दिन में ठीक हो रहे हैं और उन्हें बुखार, बदन दर्द और दस्त की शिकायत हो रही है। यह अच्छी बात है कि फेफड़ों में संक्रमण नहीं हो रहा है और ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है।''