केरल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वीकेंड में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान,केंद्र ने भेजी टीम
केंद्र सरकार, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल से छह सदस्यों की टीम केरल भेज रही है
नई दिल्ली : जब पूरे देश में कोरोना की संख्या में तेजी से कमी आ रही है.तब केरल में कोरोना के रोजाना मामलों में भारी इजाफा हो रहा है.वही केरल सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए इस सप्ताह वीकेंड में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. केरल में कोरोना के बढ़ते मामले की गंभीरता को देखते हुए अब केंद्र सरकार, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल से छह सदस्यों की टीम केरल भेज रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के केस रिपोर्ट हो रहे हैं, ऐसे में टीम कोविड प्रबंधन के अंतर्गत राज्य में चल रहे प्रयासों में मदद करेगी.'
आपको बता दे कि है कि केरल में बुधवार को कोरोना के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31,60,804 हो गई है. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है. पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्यभर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच हो चुकी है.