इलाज के अभाव में बच्‍ची ने तोड़ा दम, परिवार कई घंटे तक अस्पताल के काटता रहा चक्कर

पांच वर्षीय बच्‍ची का परिवार सुबह 8 बजे से उसे भर्ती करने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन 'निर्मम व्‍यवस्‍था' के आगे उनका जोर नहीं चला.परिजनों को कभी अस्‍पताल परिसर में इलाज के लिए कभी ऊपर तो कभी नीचे भेजा जाता रहा

Update: 2021-09-13 09:30 GMT

उत्‍तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल बुखार का कहर लगातार बढ़ता ही जारा है.ज्यादातर बच्चे इस बुखार की चपेट में आ रहे है. ऐसे ही एक मामले में एक पांच साल की बच्‍ची ने समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण दम तोड़ दिया.

आपको बता दे कि, इस पांच वर्षीय बच्‍ची का परिवार सुबह 8 बजे से उसे भर्ती करने के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन 'निर्मम व्‍यवस्‍था' के आगे उनका जोर नहीं चला.परिजनों को कभी अस्‍पताल परिसर में इलाज के लिए कभी ऊपर तो कभी नीचे भेजा जाता रहा.

आखिरकार 11:40 बजे मौत के खिलाफ यह बच्‍ची 'जंग' हार गई. बच्‍ची की मृत्‍यु के बाद बेबस परिजन एंबुलेंस में शव लेकर चले गए. एक अन्‍य घटना में, एक और लड़की की अस्पताल के बाहर मौत हो गई.






Tags:    

Similar News