मामला अब समझ के बाहर हो गया है, अब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के इस्तेमाल पर रोक क्यों लगा दी?

Update: 2020-04-25 12:49 GMT

मामला अब समझ के बाहर हो गया है. अभी खबर आयी है कि सरकार ने अगले आदेश तक रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के इस्तेमाल पर ही रोक लगा दी है. आपने चीन से आयातित किट से टेस्टिंग पर रोक लगाईं यह बात तो समझ में आती है लेकिन आप रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर ही कैसे रोक लगा सकते हो ?

कुछ दिन पहले कोविड-19 महामारी के सन्दर्भ में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट को ब्रम्हास्त्र की संज्ञा दी जा रही थी ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री ने इन जाँचों को गेमचेंजर कहा था अब उसे सिरे से ही नकार रहे हो? पूरी दुनिया में इसी से टेस्ट किये जा रहे है.

एक तरफ तो मीडिया यह छवि पेश कर रहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने की स्पीड घट रही है, हॉट स्पॉट से इतर इलाको में सरकार दुकाने खोलने के आदेश जारी कर रही है और दुसरी तरफ रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किये जाने से ही अब इंकार किया जा रहा है राज्यों ने जो लाखो किटो के आर्डर दिए है उनका क्या होगा ?

लग रहा है कि केंद्र सरकार अब हाथ ऊँचे करने जा रही है.

Tags:    

Similar News