हिमाचल प्रदेश: मंडी में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

Update: 2017-10-27 05:04 GMT

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर 4.4 भूकंप की तीव्रता मापी गई। हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह के जान एवं माल की हानि नहीं हुई है लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

भूकंप की वजह से लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके मंडी क्षेत्र के केंद्र में सुबह 8.07 बजे महसूस किए गए।

बता दें चांबा क्षेत्र में दो अक्टूबर को भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राज्य में 1905 में कांगड़ा घाटी में आए भूकंप ने सर्वाधिक तबाही मचाई थी। इसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Similar News