अमित शाह की रैली का हाल देख उड़ जायेंगे बीजेपी के होश, कांग्रेस ने किया ये ट्विट
गुजरात में चल रही सत्ताविरोधी लहर के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी के लिए हालात ख़राब दिखाई दे रहे हैं. सर्वे के मुताबिक जीत रही बीजेपी की सभा में भीड़ न पहुचने का कारण समझ में नहीं आ रहा है. हिमाचल प्रदेश में इसी नवम्बर में चुनाव होने वाले हैं. भाजपा और राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस दोनों ही चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाए हैं. अभी हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है.
लेकिन भाजपा की स्तिथि राज्य में कमज़ोर लग रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हिमाचल के चंबा में पहुंचे थे शाह एक बड़े नेता ही नहीं बीजेपी के मुखिया है इसलिए उनकी रैली और भाषण में बड़ी तादाद में भीड़ देखने की उम्मीद की जाती है.
. @BJP4India National Pres, @AmitShah gets a historic, most grand welcome by people of Chamba. How's that for 'hisaab'? #JawabDegaHimachal pic.twitter.com/whE8j3lFRE
— Himachal Congress (@INCHimachal) October 30, 2017
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर दावा किया है कि अमित शाह के भाषण में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. अमित शाह और खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए कटाक्ष के तौर पर लिखा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का चंबा के लोगों द्वारा भव्य स्वागत. इस तस्वीर को देखकर आप खुद ही अनुमान लगायें क्या होगा आखिर इस प्रदेश की राजनीत को.