हिमांचल चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा, 350 रूपए मजदूरी और फ्री लैपटॉप देने का वादा

कांग्रेस ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी के सीनियर लीडर सुशील कुमार शिंदे और सीएम कैंडिडेट वीरभद्र सिंह ने इसे जारी किया।

Update: 2017-11-01 11:27 GMT

शिमला: कांग्रेस ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया। पार्टी के सीनियर लीडर सुशील कुमार शिंदे और सीएम कैंडिडेट वीरभद्र सिंह ने इसे जारी किया। घोषणा पत्र में मनरेगा के तहत मिनिमम मजदूरी 350 रुपए और गरीब परिवार के 50 हजार मेधावी बच्चों को लैपटॉप के साथ 1 GB डाटा फ्री देने का वादा किया गया है। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा। कहा, "बीजेपी को हार का अंदाजा हो गया है, इससे बचने के लिए ही उसने धूमल (प्रेम कुमार धूमल) को आगे किया है।" 

बीजेपी का घोषणापत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में राज्य की जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करने के वादे के अलावा भ्रष्टाचार और माफिया राज को खत्म करने का वादा किया गया है। पार्टी ने अपने विजन डॉक्युमेंट (घोषणापत्र) को 'स्वर्णिम हिमाचल दृष्टि पत्र' नाम दिया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए कदम उठाने का वादा किया है। पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास करने के लिए कई योजनाएं लागू करने की बात इस पत्र में कही गई है।

मुख्य बातें

सीएम कार्यालय में होशियार हेल्पलाइन

चोरी, नशे की रोकथाम के लिए मेजर सोमनाथ वाहिनी का गठन

अवैध खनन से निपटने के लिए उच्च स्तरीय जॉइंट टास्क फोर्स

बीजेपी के विधायक सार्वजनिक रूप से अपनी संपत्ति घोषित करेंगे

पीने के साफ पानी, सड़क-निर्माण और आपातकालीन स्थितियों के लिए हेलि-ऐंबुलेंस की सेवा

ग्रेड 3 और 4 की नौकरियों के लिए साक्षात्कार बंद कर योग्यता के आधार पर नियुक्ति

छात्रों के लिए लैपटॉप, टैबलेट, वाई-वाई और नौकरी दिलाने के लिए वार्षिक मेले

बीपीएल परिवारों के छात्रों को स्नातक स्तर तक निशुल्क शिक्षा

साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने और सब्सिडी बढ़ाने का वादा

किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाएगा

भूमि अधिग्रहित करने पर मिलेगा 4 गुना सरकारी मुआवजा

एक बागवानी विश्वविद्यालय के स्थापित करने की घोषणा

ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए गांवों में खोले जाएंगे होम-स्टे

गुड़िया योजना के तहत महिला पुलिस थाने और हेल्पलाइन की स्थापना

अपना घर योजना के तहत 2022 तक हर गरीब को घर देने का वादा

कांग्रेस का घोषणापत्र 

हिमाचल प्रदेश के चुनावी समर को जीतने के लिए कांग्रेस ने भी बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी ने कई लोक लुभावन वादे किए हैं। पार्टी ने जहां किसानों पर डोरे डालने के लिए बिना ब्याज के कर्ज देने का वादा किया है, वहीं उसकी नजर युवा मतदाताओं पर भी है। कांग्रेस ने डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार और मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है।

मुख्य बातें 

छोटे किसानों को एक लाख रुपये तक बिना ब्याज के कर्ज

राज्य के हर गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा

अगले 5 साल में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार

मनरेगा मजदूरी को 210 से बढ़ाकर 350 रुपये किया जाएगा

किसानों को बीज, उर्वरक और कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी

राज्य के संविदाकर्मियों को मिलेगी पक्की नौकरी

एससी छात्रों को देंगे उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति

50 हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के साथ एक जीबी डेटा

राज्य के बुजुर्गो को 1300 से बढ़ाकर 1500 रुपये पेंशन

महिलाओं के लिए हर शहर में हॉस्टल और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा

विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी पर एक लाख रुपये की सहायता

सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा और यातायात के लिए सुरंगें बनाई जाएंगी

Similar News