सिरमौर के पांवटा साहिब माजरा क्षेत्र के तहत मेलियो गांव स्थित मस्जिद में आगजनी की घटना सामने आई है. यहां शरारती तत्वों ने मस्जिद में रखी कुरान शरीफ जला दिया. घटना रविवार रात 12 बजे की है. सोमवार को मामले का पता चलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट और उन्होंने चक्का जाम कर दिया है.
क्या था मामला
सोमवार सुबह मस्जिद के मौलवी नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. मौलवी ने यहां रखे धार्मिक ग्रंथ के जले हुए टुकड़े देखे तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय कमेटी को दी. कमेटी ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही माजरा थाना पुलिस कर्मियों सहित पांवटा के डीसपी प्रमोद चौहान मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच शुरू कर दी है.धार्मिक ग्रंथ के साथ इस तरह की हरकत के बाद क्षेत्र में तनाव है. लोग बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग से खासे नाराज हैं. मस्जिद के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग एकत्रित होकर तुरंत निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. सड़क पर जाम लगा दिया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा
इन सभी मामलों के आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर लोगों को शांत करने का प्रयास कर रही है, जबकि इन मामलों को बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए. बार-बार हो रही घटनाओं के पीछे किन शरारती तत्वों का हाथ है और किस मंशा से ये कार्य किए जा रहे हैं. इसका शीघ्र पता लगाए जाने की लोग मांग कर रहे हैं. डीएसपी प्रमोद चौहान ने लोगों से शान्ति बनाएं रखने की अपील की है.